छत्तीसगढ़: कांकेर में नक्सलियों ने उड़ाया डीजल टैंकर, तीन लोगों की मौत

छत्तीसगढ़: कांकेर में नक्सलियों ने उड़ाया डीजल टैंकर, तीन लोगों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-24 08:52 GMT
छत्तीसगढ़: कांकेर में नक्सलियों ने उड़ाया डीजल टैंकर, तीन लोगों की मौत
हाईलाइट
  • IED ब्लास्ट में टैंकर सवार तीन लोगों की मौत
  • छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने मिनी डीजल टैंकर को उड़ाया

डिजिटल डेस्क, कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर एक डीजल टैंकर को उड़ा दिया। इस ब्लास्ट में टैंकर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। नक्सलियों के हमले की इस वारदात के बाद इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह डीजल टैंकर रेलवे ट्रैक निर्माण के काम में लगाया गया था। नक्सली यहां विकास कार्य का विरोध कर रहे हैं। आईईडी ब्लास्ट के जरिए इस हमले को अंजाम दिया। माना जा रहा है कि, नक्सलियों ने रिमोट के जरिए ब्लास्ट किया है। धमाके में डीजल टैंकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टैंकर रोजाना की तरह डीजल लेकर तुमापाल की ओर जा रहा था तभी नक्सलियों इसे निशाना बनाया। ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। ब्लास्ट के बाद नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। 

Tags:    

Similar News