भारतीय सीमा में घुसा चीनी हेलीकॉप्टर

भारतीय सीमा में घुसा चीनी हेलीकॉप्टर

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-04 11:14 GMT
भारतीय सीमा में घुसा चीनी हेलीकॉप्टर

टीम डिजिटल, देहरादून. चीन का हेलीकॉप्टर एक बार फिर भारतीय क्षेत्र में उड़ता देखा गया है. उत्तराखंड स्थित चमोली जिले के बराहोटी इलाके में यह चीनी विमान देखा गयाहै. घटना शनिवार की बताई जा रही है. अधिकारियों ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बराहोटी क्षेत्र में ये हेलीकॉप्टर करीब 4 मिनट तक उड़ता रहा.

इस बारे में चमोली पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि सुबह सवा नौ बजे एक हेलिकॉप्टर भारतीय नभक्षेत्र का उल्लंघन करके बराहोटी क्षेत्र के उपर उड़ता दिखा.

बराहोटी के 80 वर्ग किलोमीटर में फैला चारागाह में जहां पर स्थानीय लोग अपने जानवरों को चराते हैं उन्हीं लोगों ने शनिवार सुबह चीन सीमा की ओर से हेलीकॉप्टर आते देखा.

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब भारतीय सीमा में कोई हेलीकॉप्टर घुसते देखा गया हो. साल 2014 में भी चीन का एक विमान भारतीय बॉर्डर पर देखा गया था. इसके बाद जुलाई 2016 में चीनी सेना की घुसपैठ को लेकर चमोली सुर्खियों में रहा था.

Similar News