चिन्मयानंद केस: SIT की आवाज नमूना लेने की याचिका पर आज होगा फैसला

चिन्मयानंद केस: SIT की आवाज नमूना लेने की याचिका पर आज होगा फैसला

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-05 08:06 GMT
चिन्मयानंद केस: SIT की आवाज नमूना लेने की याचिका पर आज होगा फैसला

डिजिटल डेस्क शाहजहांपुर। यौन उत्पीड़न मामले में स्थानीय अदालत ने आज (शनिवार) SIT द्वारा दायर की गई अर्जी पर आदेश देने की संभावना जताई है। SIT द्वारा 3 अक्टूबर को पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद और लॉ छात्रा सहित पांच आरोपियों की आवाज का नमूना लेने की अनुमति मांगी गई थी। जिस पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रखते हुए आदेश सुनाने के लिए आज का दिन निर्धारित किया था।

बता दें कि इस मामले में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रंगदारी मांगने की आरोपी लॉ छात्रा और उसके साथी आपस में 5 करोड़ रु. की रंगदारी के संबंध में बातचीत करते पाये गए थे। SIT चिन्मयानंद, लॉ छात्रा और उसके साथियों के खिलाफ मिले सबूतों की पुष्टि करना चाहती है। इसी कारण SIT ने सभी की आवाजों के नमूने लेने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद चिन्मयानंद की न्यायिक हिरासत की अवधि और 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई थी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चिन्मयानंद को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश किया गया था। चिन्मयानंद की अगली पेशी 16 को होगी।

Tags:    

Similar News