OBC बैंक घोटाले पर ट्वीट डिलीट करने पर फंसी कांग्रेस, अमित शाह ने ली चुटकी

OBC बैंक घोटाले पर ट्वीट डिलीट करने पर फंसी कांग्रेस, अमित शाह ने ली चुटकी

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-26 15:38 GMT
OBC बैंक घोटाले पर ट्वीट डिलीट करने पर फंसी कांग्रेस, अमित शाह ने ली चुटकी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। OBC बैंक में रविवार को सामने आए एक और धोखाधड़ी के मामले पर अपना ट्वीट डिलीट कर कांग्रेस फंस गई है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस मामले पर कांग्रेस पार्टी पर चुटकी ली है। दरअसल, कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा था कि मोदी सरकार की नाक के नीचे एक और बैंक घोटाला उजागर हुआ है। कांग्रेस ने इसके साथ बैंक घोटाले से जुड़ी एक खबर भी शेयर की थी। हालांकि कुछ ही देर बाद इसे हटा लिया गया। कहा जा रहा है कि इस ट्वीट को हटाने का कारण इस घोटाले में कांग्रेस नेता और पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के दामाद का नाम सामने आना है।
 


कांग्रेस द्वारा ट्वीट हटाने के बाद अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा, "बैंक धोखाधड़ी में कैप्टन अमरिंदर सिंह के दामाद के लूट को हाइलाइट करने वाले ट्वीट कांग्रेस ने क्यों हटाया। कांग्रेस हमेशा से अपनी लूट को हाइलाइट करती आई है, चाहे एनपीए का मामला हो, बेड लोन हो या विजय माल्या और नीरव मोदी को फ्री हेंड देने का मामला हो।"
 


इसी के साथ एक अन्य ट्वीट में अमित शाह ने एक खबर शेयर करते हुए लिखा कि पंजाब सीएम के दामाद ने भारत के मेहनती किसानों के पैसा को लूट लिया। इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है।"
 

Similar News