राफेल डील: फाइटर प्लेन खरीदी में जांच की मांग पर CVC के पास पहुंची कांग्रेस

राफेल डील: फाइटर प्लेन खरीदी में जांच की मांग पर CVC के पास पहुंची कांग्रेस

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-24 03:46 GMT
राफेल डील: फाइटर प्लेन खरीदी में जांच की मांग पर CVC के पास पहुंची कांग्रेस
हाईलाइट
  • मामले की रिपोर्ट संसद में पेश करने का अनुरोध कर चुकी है कांग्रेस
  • वित्त मंत्री ने कहा था
  • राफेल डील में किसी भी तरह का घोटाला नहीं हुआ
  • सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है कांग्रेस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राफेल डील पर विपक्ष सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाह रहा है। सोमवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल लड़ाकू विमान सौदे में कथित भ्रष्टाचार की जांच कराने केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) से मिलने पहुंचा। बता दें कि इसी मुद्दे पर कांग्रेस ने नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) से पिछले महीने ही मुलाकात की थी। कांग्रेस ने अनुरोध किया था कि कैग इस मामले पर एक रिपोर्ट तैयार कर उसे संसद में पेश करे। 


जेपीसी जांच कराने की मांग कर चुकी है कांग्रेस
इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि राफेल डील में किसी तरह का घोटाला नहीं हुआ है। उन्होंने राहुल गांधी से मर्यादित भाषा का उपयोग करने को भी कहा था। जेटली के बयान पर राहुल ने कहा था कि सरकार झूठ न बोलकर जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) जांच कराए। कांग्रेस नेता इस मामले में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। रविवार को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। कांग्रेस ने कहा था कि पीएम मोदी ने गोपनीयता की शपथ का उल्लंघन किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि पीए मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली झूठ बोलना बंद करें।

 

Similar News