केजी बोपैया ही होंगे प्रोटेम स्पीकर, विधानसभा में होगा मत विभाजन और LIVE TELECAST

केजी बोपैया ही होंगे प्रोटेम स्पीकर, विधानसभा में होगा मत विभाजन और LIVE TELECAST

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-18 18:52 GMT
केजी बोपैया ही होंगे प्रोटेम स्पीकर, विधानसभा में होगा मत विभाजन और LIVE TELECAST

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के गवर्नर वजुभाई वाला द्वारा बीजेपी विधायक केजी बोपैया को प्रो-टेम स्पीकर बनाए जाने के खिलाफ कांग्रेस और जेडी(एस) सुप्रीम कोर्ट पहुंची। दोनों दलों ने इस नियुक्ति को असंवैधानिक बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। कांग्रेस और जेडी(एस) की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में दखल नहीं दे सकते। केजी बोपैया प्रोटेम स्पीकर बने रहेंगे। हालांकि बहुमत परीक्षण के दौरान मत विभाजन होगा साथ ही कार्यवाही का लाइव टेलीकास्ट होगा।

 

 

 

 

 



गौरतलब है कि शनिवार शाम 4 बजे कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है। इसमें येदियुरप्पा को अपना बहुमत साबित करना है। चूंकि अभी नई विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव नहीं हुआ है, ऐसे में फ्लोर टेस्ट के लिए प्रो-टेम स्पीकर (अस्थाई विधानसभा अध्यक्ष) की नियुक्ति की गई है। प्रो-टेम स्पीकर की नियुक्ति तब तक के लिए होती है जब तक विधानसभा अपना स्‍थायी विधानभा अध्‍यक्ष नहीं चुन लेती। शनिवार को प्रो-टेम स्पीकर के सामने ही विधानसभा में शक्ति परीक्षण होगा।

बता दें कि येदियुरप्पा ने गुरुवार को तीसरी बार कर्नाटक सीएम पद की शपथ ली थी। कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें सदन में बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया था। हालांकि कांग्रेस और जेडी(एस) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा सरकार को शनिवार को ही बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था।

Similar News