एयर स्ट्राइक: सिद्धू ने सरकार से पूछा सवाल- 300 आतंकी मरे या पेड़ गिरे ?

एयर स्ट्राइक: सिद्धू ने सरकार से पूछा सवाल- 300 आतंकी मरे या पेड़ गिरे ?

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-04 07:03 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर राजनीति शुरू हो चुकी है। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मोदी सरकार से सवाल पूछा है कि क्या सच में पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक हुई थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "" क्या वहां (पाकिस्तान) 300 आतंकी मारे गए हैं या नहीं ? अगर नहीं तो इसका क्या मकसद था ? क्या सिर्फ पेड़ उखाड़ने ही गए थे। 

 

 

नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा कि वहां आतंकी मारने गए थे या फिर पेड़ उखाड़ने। क्या ये सिर्फ एक चुनावी नौटंकी थी। उन्होंने लिखा कि सेना का राजनीतिकरण करना बंद करिए, जितना देश पवित्र है उतनी ही सेना भी पवित्र है।  ऊंची दुकान, फीका पकवान। नवजोत के इस बयान के बाद रविवार को अमित शाह ने एक रैली के दौरान बताया कि हमारी सेना ने 250 आतंकियों को पाकिस्तान में मार गिराया है। हालांकि वायुसेना एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ ने आज (सोमवार) को एक प्रेस काफ्रेंस में कहा, हमने पाकिस्तान में टारगेट को हिट किया है। कितने आतंकी मरे ये गिनना हमारा काम नहीं है। 

Similar News