कोरोना संकट: देश में लॉकडाउन से बढ़ी बेरोजगारी, 24 % लोगों ने गंवाई नौकरी, हर पांचवे व्यक्ति में एक बेरोजगार

कोरोना संकट: देश में लॉकडाउन से बढ़ी बेरोजगारी, 24 % लोगों ने गंवाई नौकरी, हर पांचवे व्यक्ति में एक बेरोजगार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-07-24 05:11 GMT
कोरोना संकट: देश में लॉकडाउन से बढ़ी बेरोजगारी, 24 % लोगों ने गंवाई नौकरी, हर पांचवे व्यक्ति में एक बेरोजगार
हाईलाइट
  • करीब 24 प्रतिशत लोगों ने अपनी नौकरी गंवाई
  • देश में लॉकडाउन के कारण बढ़ी बेरोजगारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन ने रोजगार से जुड़ी समस्याओं को और बढ़ा दिया है। एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि, लॉकडाउन के कारण देश में हर पांचवें व्यक्ति में एक बेरोजगार हो गया है। इस अवधि के दौरान करीब 24 प्रतिशत लोगों ने अपनी नौकरी गंवाई है।

ये आंकड़े IANS-सीवोटर कोविड-19 ट्रैकर द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण के नतीजों में सामने आए हैं। सर्वे में 1723 लोगों को शामिल किया गया था। सर्वे के अनुसार, 21.57 फीसदी लोगों की पूरी तरह छटनी हो गई है। 25.92 फीसदी लोग अभी तक उसी आय या वेतन पर सुरक्षा उपायों के तहत काम कर रहे हैं जबकि 7.09 फीसदी लोग घरों से काम कर हैं और उनके वेतन में किसी प्रकार की कटौती नहीं की गई है।

 

 

 

Tags:    

Similar News