दिल्ली में कोरोना विस्फोट से मचा हड़कंप, दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए, 4 लोगों की मौत

कोविड-19 दिल्ली में कोरोना विस्फोट से मचा हड़कंप, दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए, 4 लोगों की मौत

Anupam Tiwari
Update: 2022-08-04 19:15 GMT
दिल्ली में कोरोना विस्फोट से मचा हड़कंप, दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए, 4 लोगों की मौत
हाईलाइट
  • दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2202 नए मामले सामने आए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट अभी कम नहीं हुआ है। गुरूवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 2202 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। जबकि चार लोगों की इसी संक्रमण की वजह से मौत की भी खबर है। बताया जा रहा है कि अब कोराना संक्रमण दर बढ़कर 11.64 फीसदी हो गई है। बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में लगातार चौथा दिन है, जब कोरोना संक्रमण दर 10 फीसदी से ऊपर जा रही है। संक्रमण दर में हो रही बढ़ोत्तरी से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।  हालांकि, इससे पहले 24 जनवरी को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 11.79 फीसदी दर्ज की गई थी।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आंकड़ा

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 19,60,172 मामले सामने आ चुके हैं। संक्रमण की वजह से अभी तक 26,321 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में अभी 5,637 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

देश में कोरोना के मामले

देशभर में कोरोना के मामलों में फिलहाल काफी हद तक रूकावट है। एक दिन में कोरोना वायरस के 19,893 नए मामले सामने आए है। इस प्रकार देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,86,037 हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिनका इलाज चल रहा है घटकर 1,36,478 हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरूवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ें के मुताबिक, देश में संक्रमण से 53 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,26,530 हो गई।

देश में कोविड-19 के इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या घटकर 1,36,478 हो गई है। जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोविड से संक्रमित की वजह से इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 579 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.50 प्रतिशत है। जो कि काफी अच्छा माना जा रहा है। 

Tags:    

Similar News