असम, बिहार, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में भूकंप के झटके, 5.5 रिक्टर था पैमाना

असम, बिहार, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में भूकंप के झटके, 5.5 रिक्टर था पैमाना

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-12 05:50 GMT
हाईलाइट
  • 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे
  • बुधवार सुबह 5.15 बजे जम्मू एवं कश्मीर में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए
  • लद्दाक क्षेत्र के कारगिल कस्बे से 199 किलोमीटर दूर भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कई राज्यों में आज (बुधवार) भूकंप के झटके महसूस किए गए, इनमें पश्चिम बंगाल, नागालैंड, बिहार और असम शामिल हैं। जैसे ही लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए, वो घर से बाहर निकलने लगे। असम के कुछ हिस्सों में 5.5 रिक्टर पैमाने के तीव्रता वाले झटके महसूस किए गए। 

 

 

इससे पहले बुधवार सुबह 5.15 बजे जम्मू एवं कश्मीर में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 4.6 मापी गई। लद्दाख क्षेत्र के कारगिल से 199 किलोमीटर दूर भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है।

हरियाणा के झज्जर में भी सुबह 5.43 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर में 3.1 मापी गई। इन झटकों से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें कि 10 सितंबर को यूपी के मेरठ और दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। ये झटके सुबह छह बजकर 28 मिनट पर आए थे।
 

Similar News