वाराणसी : लापरवाही के आरोप में आठ इंजीनियर निलंबित

वाराणसी : लापरवाही के आरोप में आठ इंजीनियर निलंबित

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-02 06:29 GMT
वाराणसी : लापरवाही के आरोप में आठ इंजीनियर निलंबित

एंजेसियां.वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के आठ अभियंताओं को निर्माण कार्यों में लापरवाही एवं गुणवत्ता की अनदेखी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. अाधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने अभियंताओं के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई किए जाने के लिए शासन को अपनी संस्तुति गत दिनों भेजी थी, जिसका संज्ञान देते हुए शासन ने अभियंताओं को निलंबित कर दिया. जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने इन अभियंताओं पर कड़ी कार्यवाही के लिए शासन से शिकायत की थी. शासन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए इन आठ अभियंताओं को तत्काल निलंबित कर दिया. इनके खिलाफ कार्यवाही से लापरवाह अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए.

 

Similar News