आजम खान पर फिर लगा 48 घंटे का बैन, अधिकारियों को दी थी धमकी

आजम खान पर फिर लगा 48 घंटे का बैन, अधिकारियों को दी थी धमकी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-30 15:44 GMT
हाईलाइट
  • न रोड शो कर सकेंगे और न ही कोई रैली
  • बुधवार सुबह 6 बजे से लागू होगा बैन
  • सांप्रदायिक टिप्पणी करने का भी आरोप

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से प्रत्याशी आजम खान पर एक पर फिर बैन लगा है। चुनाव आयोग ने आजम के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे की रोक लगाई है, ये रोक बुधवार सुबह 6 बजे से उन पर लागू हो जाएगी। चुनाव आयोग ने आज पर रोक चुनाव अधिकारियों को धमकाने और सांप्रदायिक टिप्पणी करने के लिए लगाई है। 

इससे पहले भी 16 अप्रैल को सपा नेता आजम खान पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगाया गया था, चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक आजम 1 मई 2019 की सुबह 6 बजे से अगले 48 घंटे तक किसी तरह के चुनाव प्रचार में भाग नहीं ले सकेंगे। उन्हें कोई जनसभा, रोड शो या रैली करने की भी इजाजत नहीं होगी और मीडिया में भी वो कोई बयान नहीं दे सकेंगे।

 

 

 

 

 


 

Tags:    

Similar News