Bhaskar Hindi
Update: 2017-05-28 12:02 GMT
टीम डिजिटल, कटरा. जम्‍मू कश्‍मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी यात्रा के नए बैटरी कार मार्ग पर हिमकोटी क्षेत्र के जंगल में शनिवार देर रात अचानक आग भड़क गई। आग ने करीब एक किलोमीटर इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने नए मार्ग से यात्रा बंद कर दी है, जबकि पुराने मार्ग से यात्रा निरंतर जारी है।

श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, कटरा में पंजीकरण केंद्र को समय से एक घंटा पहले रात नौ बजे बंद कर दिया है। पंजीकरण बंद होने तक 41,000 यात्री भवन की ओर रवाना हो चुके थे, जबकि करीब 25000 यात्री आधार शिविर कटरा में रुके हुए हैं। आग बुझाने के लिए वन विभाग सहित अग्निशमन विभाग, आपदा प्रबंधन दल, श्राइन बोर्ड की टीमों के साथ पुलिस व सीआरपीएफ के जवान भी जुटे हुए हैं। इस बीच, श्राइन बोर्ड के सीईओ अजीत कुमार साहू ने कहा कि आग पर काबू पाने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। तेज हवाओं के कारण बाधा आ रही है। श्रद्धालुओं को कोई नुकसान न पहुंचे, इसके लिए ही बैटरी मार्ग बंद कर पारंपरिक मार्ग की ओर श्रद्धालुओं को आने-जाने की इजाजत दी जा रही है।

]]>

Similar News