हिंसा की आग में राजस्थान, 3 गाड़ियां फूंकी, धौलपुर में पथराव के बाद फायरिंग

हिंसा की आग में राजस्थान, 3 गाड़ियां फूंकी, धौलपुर में पथराव के बाद फायरिंग

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-10 11:06 GMT
हिंसा की आग में राजस्थान, 3 गाड़ियां फूंकी, धौलपुर में पथराव के बाद फायरिंग
हाईलाइट
  • दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने की कोशिश कर रही थी भीड़
  • पथराव के बाद पुलिस ने की फायरिंग
  • पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच हुई झड़प

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान में पिछले तीन दिन से जारी गुर्जर आरक्षण आंदोलन ने उग्र रूप धारण कर लिया है। आंदोलनाकारी रविवार को दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग को धोलपुर में जाम करने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच झड़प हो गई।

भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके जवाब में पुलिस ने हवाई फायरिंग की, फायरिंग के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई, उग्र भीड़ ने 3 वाहनों में आग लगा दी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

आंदोलनकारियों ने आरक्षण आंदोलन पर चर्चा करने के लिए धौलपुर शहर में दोपहर के समय बैठक कर चर्चा की। इसके बाद सैकड़ों लोग दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गए और उसे जाम करने की कोशिश करने लगे। उग्र आंदोलनकारियों ने पथराव कर तीन वाहनों में आग लगा दी। आंदोलन को नियंत्रित न होता देख पुलिस ने हवाई फायरिंग कर दी, जिसके बाद भगदड़ मच गई।

 

 

 

 

Similar News