आई.एस. चहल बीएमसी के नए आयुक्त (लीड-1)

आई.एस. चहल बीएमसी के नए आयुक्त (लीड-1)

IANS News
Update: 2020-05-08 18:00 GMT

मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत वृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त प्रवीण परदेशी को हटाकर उनकी जगह वरिष्ठ अधिकारी आई.एस. चहल को नियुक्त कर दिया। इसकी जानकारी एक शीर्ष अधिकारी ने दी।

1989 बैच के आईएएस अधिकारी चहल वर्तमान में शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत रहे हैं। वह अब परदेशी की जगह लेंगे। परदेशी को शहरी विकास विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है।

इसके अलावा, अश्विनी भिडे और संजीव जायसवाल बीएमसी के नए अतिरिक्त आयुक्त के रूप में तैनात किए गए।

ये दोनों ए.एल. जरहद और जयश्री भोज का स्थान लेंगे। जरहद को राजस्व और वन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है, और भोज को एमएसएसआईडीसी का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

गौरतल है कि ये तबादले उस बीएमसी में हुए हैं, जो मुंबई पर शासन करता है, जो इस समय देश में कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ, जहां कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले और मौतें हुई हैं।

Tags:    

Similar News