खुशखबरी ! 2018 में भारत की विकास दर 7.3% रहने का अनुमान : वर्ल्ड बैंक

खुशखबरी ! 2018 में भारत की विकास दर 7.3% रहने का अनुमान : वर्ल्ड बैंक

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-10 03:23 GMT
खुशखबरी ! 2018 में भारत की विकास दर 7.3% रहने का अनुमान : वर्ल्ड बैंक

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। सेंट्रल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस (CSO) की ओर से जारी किए गए आकंड़े सरकार के लिए काफी हद तक राहत भरे हैं। CSO के जारी किए गए आकंड़ों की मानें तो भारत दुनिया की उभरती हुई अर्थव्यवस्था है और भारत में बाकी देशों से विकास करने की क्षमता सबसे ज्यादा है। बता दें कि CSO वर्ल्ड बैंक का हिस्सा है और वर्ल्ड बैंक ने 2018 में भारत की विकास दर 7.3 रहने का अनुमान जताया है।

          

वर्ल्ड बैंक ने 2018 ग्लोबल इकनॉमिक प्रॉस्पेक्ट रिलीज किया है। इसके मुताबिक नोटबंदी और जीएसटी से लगे शुरुआती झटकों के बावजूद 2017 में भारत की विकास दर 6.7 फीसदी थी, लेकिन 2018 में विकास दर बढ़ेगी। बुधवार को वर्ल्ड बैंक ने आंकड़े जारी करते हुए 2018 में भारत की विकास दर 7.3 रहने का अनुमान जताया है । साथ ही कहा है कि अगले दो सालों में  भारत 7.5 फीसदी की दर से आगे भी जा सकता है।

ये भी पढ़ें- भारत की GDP अगले 5 सालों में चीन से आगे होगी: रिपोर्ट

               



वर्ल्ड बैंक के डिवेलपमेंट प्रॉस्पेक्ट्स ग्रुप के डायरेक्टर आइहन कोसे ने कहा कि अगले दशक में भारत दुनिया की दूसरी किसी उभरती अर्थव्यवस्था की तुलना में उच्च विकास दर हासिल करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि शॉर्ट टर्म आंकड़ों पर उनका फोकस नहीं है। भारत की जो बड़ी तस्वीर बन रही है वह यही बता रही है कि इसमें विशाल क्षमता है।



       


चीन भारत से 0.1 फीसदी ही आगे 
वहीं रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में चीन भारत की तुलना में सिर्फ 0.1 फीसदी अधिक है। चीन 2017 में 6.8 फीसदी की दर से आगे बढ़ा। 2018 में चीन की विकास दर 6.4 रहने का अनुमान है। अगले दो सालों की बात करें तो यह घटकर 6.3 से 6.2 तक जा सकती है। वर्ल्ड बैंक के डिवेलपमेंट प्रॉस्पेक्ट्स ग्रुप के डायरेक्टर आइहन कोसे ने कहा कि भारत को अपनी क्षमताओं का सही इस्तेमाल करने के लिए निवेश की संभावनाओं को बढ़ाने वाले कदम उठाने होंगे। कोसे के मुताबिक लेबर मार्केट रिफॉर्म, शिक्षा, स्वास्थ्य में सुधार और निवेश के रास्ते में आ रही बाधाओं को दूर करने से भारत की संभावनाएं और बेहतर होंगी।

Similar News