भारत के मानव विकास सूचकांक में सुधार, फिर भी बढ़ती जा रही असमानता

भारत के मानव विकास सूचकांक में सुधार, फिर भी बढ़ती जा रही असमानता

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-15 03:39 GMT
भारत के मानव विकास सूचकांक में सुधार, फिर भी बढ़ती जा रही असमानता
हाईलाइट
  • मानव विकास सूचकांक में 189 देशों के बीच भारत ने 130वीं रैंक हासिल की है
  • पर्यावरण की सुरक्षा जैसे कई ऐसे क्षेत्र हैं
  • जिस पर भारत को ध्यान देने की जरूरत है
  • बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ
  • स्वच्छ भारत और मेक इन इंडिया जैसी योजनाओं से फायदा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत और मेक इन इंडिया जैसी योजना के कारण मानव विकास रैकिंग में भारत ने एक स्थान सुधार किया है। मानव विकास सूचकांक में 189 देशों के बीच भारत ने 130वीं रैंक हासिल की है। भारत ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स (एचडीआई) 2017 में भारत का मूल्य 0.640 है।

फ्रांसिन पिकअप ने बताया कि और कई ऐसे क्षेत्र हैं, जिस पर भारत को ध्यान देने की जरूरत है। इसमें पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति लचीलापन भी शामिल है। बता दें कि इस लिस्ट में 0.95 अंक के साथ नॉर्वे नंबर वन पर है। लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका का देश नाइजर 0.35 अंकों के साथ सबसे आखिर पर है। 

Similar News