जम्मू-कश्मीर: बडगाम में क्रैश हुआ MI-17 ट्रांसपोर्ट चॉपर, दो पायलट शहीद

जम्मू-कश्मीर: बडगाम में क्रैश हुआ MI-17 ट्रांसपोर्ट चॉपर, दो पायलट शहीद

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-27 05:48 GMT
हाईलाइट
  • जम्मू कश्मीर के बडगाम में भारतीय वायुसेना का MI-17 ट्रांसपोर्ट चॉपर क्रैश।
  • तकनीकी खराबी के चलते क्रैश हुआ विमान।
  • हादसे में दो पायलट शहीद।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बडगाम में बुधवार को भारतीय वायुसेना का MI-17 ट्रांसपोर्ट चॉपर क्रैश हो गया। इस हादसे में दो पायलट शहीद हो गए है। जानकारी के मुताबिक तकनीकी खराबी के चलते यह हादसा हुआ है। MI-17 ट्रांसपोर्ट चॉपर ने श्रीनगर से उड़ान भरी थी। जिसके बाद बडगाम के कलान गांव के खेतों में गिर गया। 

 


ट्रांसपोर्ट चॉपर नियमित उड़ान पर निकला था, तभी यह हादसा हुआ। विमान उड़ान भरने के बाद ज्यादा समय तक हवा में नहीं रहा। बल्‍कि तकनीकी गड़बड़ी के चलते तुरंत ही क्रैश हो गया। हादसे के वक्त पायलट विमान से बाहर निकलने में नाकाम रहे। क्योंकि हादसे के तुरंत बाद ही विमान में आग लग गई। हादसे के वक्त आसमान में काला धुआं छा गया था। हालांकि स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों पायलटों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों पायलट शहीद हो चुके थे। विमान बडगाम के कलान गांव के एक खेत में गिरा है। 

 

Similar News