भारत की जवाबी कार्रवाई से घबराया पाकिस्तान, POK में काम कर रहे 50 चीनी नागरिक हटाए

भारत की जवाबी कार्रवाई से घबराया पाकिस्तान, POK में काम कर रहे 50 चीनी नागरिक हटाए

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-03 14:19 GMT
भारत की जवाबी कार्रवाई से घबराया पाकिस्तान, POK में काम कर रहे 50 चीनी नागरिक हटाए
हाईलाइट
  • छल
  • कपट का इस्तेमाल कर झूठ फैला रहा पाकिस्तान
  • पाकिस्तान के आरोपों का भारतीय सेना ने किया खंडन
  • पाकिस्तान के खिलाफ नहीं किया क्लस्टर बम का प्रयोग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एलओसी (नियंत्रण रेखा) पर पाकिस्तानी फायरिंग के जवाब में दिए गए भारतीय सेना के मुंहतोड़ जवाब से पाकिस्तान घबरा गया है, जिसके बाद पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में निर्मित किए जा रहे एक बांध में लगे 50 चीनी नागरिकों को वहां से हटा लिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद चीनी नागरिकों को वहां से हटा लिया गया।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को भ्रामक दावे न करने पर चेतावनी भी दी है। सेना ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान की सेना आतंकियों को घुसपैठ कराने की लगातार कोशिश करती आई है। पाक आर्मी कई तरह के हथियार देकर आतंकियों की मदद करती है, भारत ने कई बार स्पष्ट कहा है कि ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सेना ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी आर्मी उनका दुष्प्रचार कर रही है।
 
भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से लगाए गए क्लस्टर बम दागे जाने के आरोपों के जवाब में ये बात कही। सेना ने कहा कि ये पाकिस्तान का छल, कपट और झूठ है। दरअसल, पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता ने ट्वीट कर भारतीय सेना पर क्लस्टर बम का इस्तेमाल करने कर अंतर्राष्ट्रीय संधि का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था, जिसका भारतीय सेना ने जवाब दिया है।

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News