अनंतनाग में सेना ने मार गिराए 3 आतंकी

अनंतनाग में सेना ने मार गिराए 3 आतंकी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-17 17:26 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

टीम डिजिटल, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय सेना ने 3 आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। इलाके में रह-रहकर फायरिंग जारी है। सेना के जवानों को अनंतनाग में 2-3 आतंकियों की मौजूदगी के इनपुट मिले थे। इस सूचना के बाद सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों द्वारा बराकपोरा इलाके को घेर लिया गया और फायरिंग में सफलता प्राप्त करते हुए 3 आतंकियों को मार गिराया। मारे गए सभी आतंकियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से होने का शक जताया जा रहा है।

गौरतलब है कि है कि कुछ दिनों पहले अमरनाथ यात्रीयों की बस पर आंतकी हमला हुआ था, जिसमें कई श्रद्धालुओं की जान चली गई थी। सेना ने इस हमले के बाद कहा था कि इसके कारण चाहे हमारे शांति लाने के प्रयासों को धक्का लगा हो, पर आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा तथा इसे और तेज किया जाएगा।

Similar News