बारिश से तबाह केरल में रेलवे ने भेजा 7 लाख लीटर पीने का पानी

बारिश से तबाह केरल में रेलवे ने भेजा 7 लाख लीटर पीने का पानी

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-18 10:17 GMT
बारिश से तबाह केरल में रेलवे ने भेजा 7 लाख लीटर पीने का पानी
हाईलाइट
  • केरल में इन दिनों पीने के पानी की किल्लत हो गई है।
  • राज्य के कई पंपिंग स्टेशन ठप पड़ गए हैं।
  • रेलवे ने केरल की सहायता करने का निर्णय लिया है।

डिजिटल डेस्क, चैन्नै/पुणे। बारिश के कारण बाढ़ का कहर झेल रहे केरल में इन दिनों पीने के पानी की किल्लत हो गई है, जिसके बाद भारतीय रेलवे ने केरल की सहायता करने का निर्णय लिया है। केरल वॉटर अथॉरिटी के मुताबिक भारी बारिश की वजह से एक तरफ राज्य के कई पंपिंग स्टेशन ठप पड़ गए हैं, जिससे पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है तो दूसरी तरफ बाढ़ के कारण पेरियार नदी का पानी भी पीने लायक नहीं रह गया है। पहले ही बाढ़ से परेशान लोगों के सामने पीने के लिए पानी जुटाना भी चुनौती समान हो गया है। रेलवे ने 7 लाख लीटर पानी सिन्टेक्स की टंकियों में भरकर विशेष ट्रेनों से केरल रवाना किया है। ये पानी डिंडीगुल, मदुरै और तिरुनेलवेली से होता हुआ तिरुअनंतपुरम पहुंचेगा। पानी की अगली खेप केरल के अतिरिक्त मुख्य सचिव के निर्देश के बाद भेज दी जाएगी। तमिलनाडु के पालुर प्लांट से भी पानी की 15,000 बोतलें भेजी जा रही हैं। पानी एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए केरल भेजा जाएगा।

Tags:    

Similar News