शादी के इन्विटेशन कार्ड पर लिखा, 'शराब पीकर आना मना है'

शादी के इन्विटेशन कार्ड पर लिखा, 'शराब पीकर आना मना है'

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-17 09:34 GMT
शादी के इन्विटेशन कार्ड पर लिखा, 'शराब पीकर आना मना है'

टीम डिजिटल, सीतापुर. जिले के बलियापुर गांव के एक किसान परिवार ने अपने घर होने वाली शादी के कार्ड में एक अनोखा संदेश लिखवाया है. कार्ड में लिखा है, 'शराब पीकर बारात में आना सख्त मना है.' इस अनोखे संदेश वाले न्योते की लोग काफी सरहाना कर रहे हैं. किसान कैलाश प्रसाद के बेटे अश्विनी की शादी 23 जून को है और वो नहीं चाहते हैं कि बेटे की शादी में कोई भी शराब पीकर हंगामा या बदसलूकी करें. 

कैलाश का मानना है कि नशा एक समाजिक बुराई है. 'मैं नहीं चाहता कि मेरे बेटे की शादी में किसी भी तरह की बुराई शामिल हो. इस लिए कार्ड पर ही इस बात को छपवा दिया. लोगों को एक बार बुरा लग जाए तो सही है, लेकिन यह कदम उठाना जरूरी था.'

स्वच्छता अपनाने की अपील भी

शादी के कार्ड पर साफ-सफाई रखने की अपील भी की गई है. कैलाश बताते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरणा लेकर स्वच्छ भारत और एक कदम स्वच्छता की ओर लोगो भी कार्ड पर छपवाया है. इससे शादी में आने वाले लोगों को स्वच्छता बरतने का संदेश दिया गया है.

Similar News