केजरीवाल सरकार के परिवहन मंत्री गहलोत के 16 ठिकानों पर IT छापा

केजरीवाल सरकार के परिवहन मंत्री गहलोत के 16 ठिकानों पर IT छापा

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-10 06:44 GMT
हाईलाइट
  • 2017 में गोपाल राय को हटाकर कैलाश गहलोत को बनाया था परिवहन मंत्री
  • अरविंद केजरीवाल और केंद्र सरकार के बीच तकरार पैदा हो सकती है
  • दक्षिण पश्चिम दिल्ली की नजफगढ़ सीट से विधायक हैं कैलाश गहलोत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आयकर विभाग ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के 16 ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम गहलोत के वसंत कुंज स्थित घर की तलाशी ले रही है। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने गहलोत के घर छापे की तो पुष्टि की है, लेकिन छापेमारी का कारण बताने से इनकार कर दिया है।


बता दें कि 2017 में गोपाल राय को हटाकर कैलाश गहलोत को परिवहन मंत्री बनाया गया था, वो दक्षिण पश्चिम दिल्ली की नजफगढ़ सीट से विधायक हैं। गहलोत के पास इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नॉलोजी, लॉ, एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स, रिवेन्यू, ट्रांसपोर्ट, जस्टिस एंड लेजिस्लेटिव अफेयर्स विभाग हैं। इस छापेमारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्र सरकार के बीच तकरार पैदा हो सकती है।

 

 

 

Similar News