जम्मू-कश्मीर: सोपोर में लश्कर का बड़ा मॉड्यूल ध्वस्त, 8 आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में लश्कर का बड़ा मॉड्यूल ध्वस्त, 8 आतंकी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-10 03:29 GMT
जम्मू-कश्मीर: सोपोर में लश्कर का बड़ा मॉड्यूल ध्वस्त, 8 आतंकी गिरफ्तार
हाईलाइट
  • आतंकियों ने कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में धमकी भरे पोस्टर्स लगाए थे
  • सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के आठ ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सेना और पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा का बड़ा मॉड्यूल ध्वस्त किया और आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए इन आतंकियों ने कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में धमकी भरे पोस्टर्स लगाए थे। बता दें कि, राज्य से विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद आतंकियों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बारामुला जिले के सोपोर में एजेंसियों को लश्कर के लिए काम करने वाले लोगों के बारे में जानकारी मिली थी। इस सूचना पर पुलिस और सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यहां सर्च ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन में संदिग्ध पाए जाने पर 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया, जिसके बाद एजेंसियों के अधिकारियों ने इनसे पूछताछ शुरू की।

पुलिस ने बताया, सभी आतंकी दुकानदारों और आम लोगों में दहशत पैदा करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस को जानकारी मिली थी कि, लश्कर कमांडर सज्जाद अहमद मीर उर्फ अबू हैदर के निर्देश पर कुछ लोग दुकानदारों को दुकानें न खोलने की धमकी दे रहे थे। इसके लिए पोस्टर भी चिपकाए गए थे।

 

Tags:    

Similar News