जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने फेंके ग्रेनेड, बाल-बाल बचे सुरक्षाकर्मी

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने फेंके ग्रेनेड, बाल-बाल बचे सुरक्षाकर्मी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-18 12:13 GMT
हाईलाइट
  • एक ही दिन में दो हमलों को दिया अंजाम
  • तीन पुलिसकर्मी घायल
  • जैश पर शक
  • हमले से सुरक्षा व्यवस्थाओं की खुली पोल

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार दोपहर आतंकियों ने ग्रेनेड हमले को अंजाम दिया है, श्रीनगर के कड़ी सुरक्षा वाले लालचौक पर हुए इस हमले ने सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी है। इसके बाद आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के गागरन शोपियां में भी हमले को अंजाम दिया।

पिछले चौबीर घंटों के दौरान श्रीनगर में दूसरा बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इससे पहले आतंकियों ने गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों पर राजबाग में अटैक किया था, जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। माना जा रहा है कि ये आतंकी हमला जैश ए मोहम्मद के आतंकियों ने किया है।

आतंकियों ने शुक्रवार दोपहर तकरीबन 1.50 बजे लालचौक के घंटाघर के पास सीआरपीएफ और पुलिस के जावावों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका, लेकिन वह काफी दूर गिरा, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ। इस हमले में एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उनके हाथ कोई सुराग नहीं लग सका।

 

 

 

Similar News