जाट आरक्षण : राजस्थान में जगह-जगह जाम, रेल मार्ग प्रभावित

जाट आरक्षण : राजस्थान में जगह-जगह जाम, रेल मार्ग प्रभावित

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-23 04:19 GMT
जाट आरक्षण : राजस्थान में जगह-जगह जाम, रेल मार्ग प्रभावित

एजेंसी, भरतपुर.  आरक्षण की मांग को लेकर जाटों ने शुक्रवार से राजस्थान में जगह-जगह चक्काजाम कर दिया. भरतपुर में जाट आरक्षण आंदोलन को लेकर एक दिन पहले से ही मथुरा-अलवर रेल मार्ग पर जाम लगा है. बहज रेलवे स्टेशन पर भी कांग्रेस विधायक विश्वेंद्र सिंह की अगुवाई में जाट एकजुट हो गए हैं. भरतपुर-कुम्हेर मार्ग की कंजोल लाइन पर भी जाटों ने ट्रक खड़े कर जाम लगा रखा है.

जाटों की मांग है कि सरकार जाट आरक्षण को लेकर लिखित में जवाब दे. विधायक विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि लिखित में आरक्षण को लेकर सरकार के जवाब से पहले कोई वार्ता नहीं की जाएगी. उन्होंने सरकार पर धोखे का आरोप लगाते हुए कहा कि दो साल से मंत्री कोरा आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होने देंगे.

Similar News