भीम आर्मी के चंद्रशेखर को कुछ हुआ तो यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं होगा : जिग्नेश

भीम आर्मी के चंद्रशेखर को कुछ हुआ तो यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं होगा : जिग्नेश

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-27 17:36 GMT
भीम आर्मी के चंद्रशेखर को कुछ हुआ तो यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं होगा : जिग्नेश

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। दलित नेता और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी सहारनपुर हिंसा के मामले में आरोपी और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण के पक्ष में उतर आए हैं। उन्होंने धमकी दी है कि अगर भीम आर्मी के चंद्रशेखर को कुछ हुआ तो यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं होगा। शनिवार को एक के बाद एक दो ट्वीट करते हुए जिग्नेश मेवाणी ने कहा, "भीम आर्मी के चंद्रशेखर उर्फ रावण को कुछ हुआ तो यह भारतीय लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं होगा। अपना हौसला  हम टूटने नहीं देंगे।" उन्होंने कहा, "भीम आर्मी के चंद्रशेखर उर्फ रावण 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की राह में रोड़ा हैं और इसीलिए बीजेपी उनको निशाना बना रही है। हम रावण को बाहर निकालने के लिए संघर्ष करेंगे।"

 

यह भी पढ़ें : त्रिपुरा, मेघालय विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

बता दें कि भीम आर्मी का संस्थापक चंद्रशेखर "रावण" के नाम से जाना जाता है। वह खुद को दलितों की लड़ाई लड़ने वाला योद्धा बताता है। वह सहारनपुर हिंसा मामले में आरोपी है। हाल ही में योगी सरकार ने रावण के खिलाफ रासुका 3 महीने के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है। चंद्रशेखर के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हैं। इधर जिग्नेश मेवाणी भी एक दलित नेता है। गुजरात में ऊना कांड के बाद वे बड़ी तेजी से उभरे। ऊना कांड में मिली लोकप्रियता को भुनाते हुए उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज की थी।

Similar News