उत्तराखंड में बादल फटने से रुकी मानसरोवर यात्रा, 4 की मौत, 4 जवान लापता

उत्तराखंड में बादल फटने से रुकी मानसरोवर यात्रा, 4 की मौत, 4 जवान लापता

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-14 02:47 GMT
उत्तराखंड में बादल फटने से रुकी मानसरोवर यात्रा, 4 की मौत, 4 जवान लापता

डिजिटल डेस्क, उत्तराखंड। उत्तराखंड में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ है। कैलाश मानसरोवर यात्रा के रास्ते में बादल फटने से दो पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यात्रा को रोक दिया गया है, जबकि 4 जवान और 3 नागरिक लापता हैं, जबकि मालपा से तीन शव निकाले जा चुके हैं। आलम ये है कि काली नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि सड़क मार्ग अवरुद्ध है। 

उत्तराखंड में साल 2013 में आई बाढ़ की त्रासदी का मंजर आज भी लोगों को डराता है। हर साल बारिश में लोगों को यही डर सताता है कि कहीं कुदरत फिर कहर ना बरपा दे। 

कहां फटा बादल? 

उत्तराखंड के मंगती नाला के पास बादल फटने की खबर है। मंगती नाला कैलाश मानसरोवर यात्रा के रास्ते पर पड़ता है। यहां बादल फटने से सेना के 4 जवान और 3 स्थानीय नागरिकों के लापता होने की खबर भी है। वहीं मालपा से 3 शव बरामद किए गए हैं। बादल फटने से मंगती के पास 2 और सिमखोला के पास 1 पुल पूरी तरह से डैमेज हो गया है जिस कारण से कैलाश मानसरोवर यात्रा रोकनी पड़ी है। 

Similar News