छत्तीसगढ़ खोलेगा गेट, तो ओडिशा में आ जाएगी बाढ़ !

छत्तीसगढ़ खोलेगा गेट, तो ओडिशा में आ जाएगी बाढ़ !

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-01 14:04 GMT
छत्तीसगढ़ खोलेगा गेट, तो ओडिशा में आ जाएगी बाढ़ !

डिजिटल डेस्क, रायपुर/भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि महानदी पर बन रहे कलमा बराज डेम से बगैर अनुमति के पानी ना छोड़ें। यदि ऐंसा किया जाता है तो ओडिशा के कई जिलों में भारी बाढ़ आ सकती है। ओडिशा के जल विभाग ने केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) व प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि बारिश के मौसम में बिना पूर्व सूचना के पानी ना छोड़ा जाए।

महानदी के ऊपरी हिस्से में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कलमा बराज के निर्माण से पानी रुक गया है। इससे बराज के निचले हिस्से में रहने वाले यानी ओडिशा के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा था। अब बराज में पानी भर गया है, तो छत्तीसगढ़ सरकार ने गेट को खोल दिया है और इस संबंध में ओडिशा सरकार को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

Similar News