गौरी की हत्या पर कमल हासन का ट्वीट, 'बंदूक की आवाज से बहस खत्म नहीं की जाती'

गौरी की हत्या पर कमल हासन का ट्वीट, 'बंदूक की आवाज से बहस खत्म नहीं की जाती'

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-08 04:38 GMT
गौरी की हत्या पर कमल हासन का ट्वीट, 'बंदूक की आवाज से बहस खत्म नहीं की जाती'

डिजिटल डोस्क,चेन्नई। मंगलवार देर रात पत्रकार-सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। गौरी की हत्या की कई लोगों ने निंदा की। एक्टर कमल हासन ने भी गौरी की हत्या पर अफसोस जताते हुए ट्विटर पर लिखा कि "बंदूक की आवाज से किसी को चुप कर देना बहस को खत्म नहीं कर देता।" कमल हासन ने आगे लिखा कि "गौरी के निधन से दुखी सभी लोगों के साथ मेरी संवेदना।" 

आपको बत दें कमल जल्द ही राजनीति में पदार्पण करने जा रहे हैं। ट्विटर पर ही उन्होंने एक राजनीतिक दल बनाने की ओर इशारा किया था। 

कई हस्तियों ने की निंदा

कमल हासन के साथ ही शबाना आजमी, जावेद अख्तर और शेखर कपूर जैसी बॉलीवुड की हस्तियों ने भी गौरी पर हुए हमले और हत्या की निंदा की। लेखक जावेद अख्‍तर ने ट्वीट किया, "दाभोलकर, पंसारे, कलबुर्गी और अब गौरी लंकेश। अगर एक विचारधारा के लोग मारे जा रहे हैं, तो किस तरह के लोग उन्‍हें मार रहे हैं। 

इसके अलावा निर्देशक शेखर कपूर ने लिखा, "किसी को उसके विचारों के लिए मार देना लोकतंत्र नहीं है, ये एक "बनाना रिपब्लिक" की शुरुआत है। जहां हिंसा की आवाज, शब्‍दों से ज्‍यादा है।" 

गौरतलब है कि, मंगलवार की रात गौरी लंकेश के बेंगलुरु स्थित घर पर अज्ञात हमलावरों ने उनपर गोलिया चलाकर हत्या कर दी गई। वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश को बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

Similar News