केंद्रीय मंत्री के घर चस्पा हुआ नोटिस, आज सुबह 10 बजे हो सकती हैआशीष की गिरफ्तारी

लखीमपुर खीरी कांड केंद्रीय मंत्री के घर चस्पा हुआ नोटिस, आज सुबह 10 बजे हो सकती हैआशीष की गिरफ्तारी

IANS News
Update: 2021-10-07 19:00 GMT
केंद्रीय मंत्री के घर चस्पा हुआ नोटिस, आज सुबह 10 बजे हो सकती हैआशीष की गिरफ्तारी

डिजिटल डेस्क, लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए कांड पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है। साथ ही मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्र मोनू को बयान दर्ज कराने के लिए क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को सुबह 10 बजे तलब किया है। तिकुनिया में रविवार को उपद्रव तथा हिंसा के मामले में चार किसानों सहित आठ लोगों की मृत्यु के मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को गुरुवार दोपहर बाद हिरासत में ले लिया। उन्हें खीरी की पुलिस लाइन में बने अस्पताल में पूछताछ के लिए लाया गया। करीब तीन घंटे तक चली इस पूछताछ की कमान खुद रेंज की आइजी लक्ष्मी सिंह ने संभाली। इससे पहले आईजी लक्ष्मी सिंह ने मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्र मोनू को पर्यवेक्षण समिति के सामने पेश होने के लिए नोटिस भेजने की बात कही थी, जिसके बाद पुलिस ने आशीष मिश्र मोनू की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इससे कयास लगाए जा रहे हैं की आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी। नोटिस में मोनू को आदेशित किया गया है कि वह खीरी जिले की तिकुनिया कोतवाली में दर्ज हत्या समेत कई धाराओं के मुकदमे के आरोपित हैं और इस मामले में उनको पुलिस की अपराध शाखा में पेश होना है। उनको शुक्रवार सुबह दस बजे पुलिस लाइन स्थित अपराध शाखा के कार्यालय में उनके पास मौजूद सभी साक्ष्यों के साथ उपस्थित होने को कहा गया है। आइजी रेंज ने कहा कि पुलिस की तकनीकी व विशेषज्ञों की टीम दो बार मौके का मुआयना कर चुकी है और सुबूत का परीक्षण कर रही है।

 

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News