अब लालू ने किया 'फोटो घोटाला', मॉर्फ वाली तस्वीर पर लोगों ने की खिंचाई

अब लालू ने किया 'फोटो घोटाला', मॉर्फ वाली तस्वीर पर लोगों ने की खिंचाई

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-27 14:19 GMT
अब लालू ने किया 'फोटो घोटाला', मॉर्फ वाली तस्वीर पर लोगों ने की खिंचाई

डिजिटल डेस्क, पटना। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से आयोजित "BJP हटाओ देश बचाओ" रैली में ज्यादा भीड़ दिखाने के लिए लालू यादव ने फोटो में घोटाला कर दिया। लालू ने मैदान में ज्यादा भीड़ दिखाने के चक्कर में मॉर्फ कर रैली की कुछ फोटो ट्वीट की। जिसके बाद वे सवालों के घेरे में आ गए और उनका झूठ सबके सामने आ गया।

गौरतलब है कि रैली के बाद लालू ने कुछ फोटो ट्वीट की जिसमें गांधी मैदान खचाखच भरा हुआ नजर आ रहा है। साथ ही लालू ने उसमें लिखा कि "लालू के बेस के सामने कोई चेहरा नहीं खड़ा हो पाएगा। आओ, पटना के गांधी मैदान में जितना गिन सको, गिन लो।" उनका कहना था कि उनके बुलावे पर 25 लाख से ज्यादा लोग बिहार पहुंचे हैं। हालांकि, कुछ समय बाद ही खचाखच भरे मैदान की यह तस्वीर विवादों में आ गई। लोगों ने रैली की असली फोटो पोस्ट करना शुरू कर दी। जो कि मैदान की सही तस्वीर थी, जिसके बाद लोगों ने लालू यादव को ट्रोल करना शुरू कर दिया और ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे।

इस ट्वीट को क्लिक कर देखें लोगों के कमेंट...

Similar News