Lockdown Extension: अगर है उम्र 10 से कम या 65 से ज्यादा तो घर पर ही रहना होगा

Lockdown Extension: अगर है उम्र 10 से कम या 65 से ज्यादा तो घर पर ही रहना होगा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-05-01 16:10 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। भारत में मरीजों की संख्या 35 हजार के पार हो गई है। वहीं अबतक 1152 लोगों की मौत हो गई है। इस महामारी को रोकने के लिए फिर लॉकडाउन दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है। अब देश में 17 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। वहीं गृहमंत्रालय ने कुछ निर्देश भी जारी
किए हैं। 

नई गाइडलाइंस में जनता की सुरक्षा और भलाई के कुछ उपाय बताए गए हैं। इसके लिए सभी क्षेत्रों में 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, अस्वस्थ व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को घर पर ही रहने को कहा है। अग बहुत जरूरी काम हो तो घर से निकल सकते हैं। 

अजब-गजब लव स्टोरी: शादीशुदा प्रेमी के घर पहुंची 57 वर्षीय प्रेमिका, पत्नी से कहा- पूरी प्रॉपर्टी रख लो, पति मुझे दे दो

शाम 7 बजे के बाद पाबंदी
वहीं गैर जरूरी गतिविधियों के लिए आने-जाने पर शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे के बीच पाबंदी रहेगी। राज्य सरकार सीआरपीसी की धारा 144 के तहत कानून के उपयुक्त प्रावधानों के तहत आदेश जारी करेंगे। 

Tags:    

Similar News