मप्र चुनाव 2018: राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर 75 प्रतिशत मतदान

मप्र चुनाव 2018: राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर 75 प्रतिशत मतदान

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-28 16:36 GMT
हाईलाइट
  • मध्य प्रदेश में चुनावी शोरगुल थम गया
  • 2013 से 3 प्रतिशत ज्यादा मतदान
  • चुनाव आयोग ने लगाई थी 3 लाख कर्मचारियों की ड्यूटी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी शोरगुल थम गया है। 28 नवंबर यानी की आज राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर करीब 75 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो पिछली बार से 3 प्रतिशत अधिक है। 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में 72 प्रतिशत मतदान हुआ था। अब गेंद चुनाव आयोग के पाले में जा चुकी है। राजधानी भोपाल की बात करें तो ज्यादातर भीड़ सुबह के समय देखने को मिली, जबकि दोपहर के बाद अधिकांश केंद्रों पर इक्का-दुक्का लोग ही दिखाई दिए। मतदान के बीच चुनाव ड्यूटी में लगे तीन अधिकारियों की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई, जिसमें एक अधिकारी इंदौर, एक धार तो एक गुना का था।

चुनाव आयोग ने तकरीबन 65 हजार मतदान केंद्र बनाए थे, जिन पर करीब तीन लाख कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी। इनमें 45 हजार महिलाएं भी शामिल थीं। दो हजार पोलिंग बूथ ऐसे थे, जिन पर सिर्फ महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जबकि 160 मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों की भी तैनाती की गई थी।

Similar News