महाराष्ट्र : 90 कुत्तों के शव मिले, नगर निकायों पर जांच की आंच

महाराष्ट्र : 90 कुत्तों के शव मिले, नगर निकायों पर जांच की आंच

IANS News
Update: 2019-09-09 12:00 GMT
महाराष्ट्र : 90 कुत्तों के शव मिले, नगर निकायों पर जांच की आंच
बुलढाणा (महाराष्ट्र), 9 सितंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के बुलढाणा शहर के पास के घने जंगलों से 90 कुत्तों के शव बरामद हुए, जिनके मुंह और पैर बंधे हुए थे। पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस मामले में नगर निकाय के अधिकारी जांच के घेरे में हैं।

बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक दिलीप पाटिल-भुजबल ने आईएएनएस से कहा, यह एक गंभीर विषय है। हम अलग-अलग नजरिए से जांच कर रहे हैं कि क्या बुलढाणा, जालना, औरंगाबाद या अन्य जगहों पर विभिन्न नगर निकायों के कुत्ते पकड़ने वाले दस्ते द्वारा यह बर्बरता बरती गई थी।

मामला प्रकाश में 5 सितंबर को उस वक्त आया, जब ग्रामीणों ने इलाके में दरुगध की शिकायत की।

पुलिस टीमों को जांच में गिरदा-सावलदाबारा रोड से सटे जंगलों में आधा दर्जन स्थानों पर कुत्तों के सड़ते हुए शव मिले।

बुलढाणा ग्रामीण पुलिस जांच अधिकारी मानसब सतदेवी, ने आईएएनएस से कहा, हमें रोड पर यहां लगभग 100 कुत्तों के शव मिले, जिनके हाथ और पैर बंधे हुए थे। करीब 10 कुत्ते जिंदा पाए गए, जिनकी देखभाल अब वन विभाग कर रहा है।

कुत्तों के शवों को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने रविवार को वन विभाग के एक अधिकारी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम,1960 व महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

--आईएएनएस

Similar News