मारुति की कारें 3 प्रतिशत होंगी सस्ती

मारुति की कारें 3 प्रतिशत होंगी सस्ती

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-01 09:39 GMT
मारुति की कारें 3 प्रतिशत होंगी सस्ती

एजेंसी, नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल कम्पनी मारुति सुजुकी इंडिया ने जीएसटी लागू होने के बाद अपनी कुछ चुनिन्दा गाड़ियों के दाम पर 3 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया है। कम्पनी की तरफ से एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि जीएसटी के बाद कंपनी ने कुछ कारों की कीमत में 3 प्रतिशत की कटौती की है। वहीं सियाज और अर्टिगा जैसी कारों की कीमत 1 लाख रुपए तक बढ़ा दी गई है। कंपनी के अनुसार जीएसटी से पहले लागू वैट दरों के आधार पर कटौती की दर अलग-अलग होती है। कंपनी अल्टो 800 से एस-क्रॉस तक कई वाहनों की बिक्री करती है, जिनकी कीमत 2.46 लाख से 12.03 लाख के बीच है।

Similar News