मायावती का दावा, पीएम मोदी ने प्रचार में खर्च किए 3044 करोड़ रुपये

मायावती का दावा, पीएम मोदी ने प्रचार में खर्च किए 3044 करोड़ रुपये

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-16 09:39 GMT
मायावती का दावा, पीएम मोदी ने प्रचार में खर्च किए 3044 करोड़ रुपये

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार-प्रसार के बीच बीएसपी चीफ मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। मायावती ने ये दावा किया है कि पीएम मोदी ने सिर्फ अपने प्रचार में 3044 करोड़ रुपए खर्च दिए। इतना ही नहीं मायावती ने बीजेपी पर आरोप भी लगाए हैं कि, बीजेपी के लिए प्रचार का ज्यादा महत्व है जबकि शिक्षा और राजनीति का नहीं है।

 
मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है, पीएम मोदी ज्यादातर शिलान्यास आदि में ही लगातार व्यस्त रहे और प्रचार-प्रसार पर 3044 करोड़ खर्च कर दिया। इस पैसे से उत्तर प्रदेश जैसे पिछड़े राज्य के हर गांव में शिक्षा और अस्पताल की व्यवस्था हो सकती है। लेकिन बीजेपी के लिये प्रचार का ज्यादा महत्व है शिक्षा और जनहित का नहीं।
 


मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, बीजेपी व पीएम मोदी अपनी सरकार की नाकामियों और घोर विफलताओं पर से लोगों का ध्यान बांटने, गरीबी और बेरोजगारी जैसे जनहित के मुद्दे को असली चुनावी बहस बनने से रोकने के लिये हर प्रकार के गड़े मुर्दे उखाड़ने की कोशिाश में लगे हुये हैं जो अतिनिन्दनीय है। 

Tags:    

Similar News