मिखाईल ने कहा- मां इंद्राणी से है जान का खतरा, जांच अधिकारी को भेजा ईमेल 

मिखाईल ने कहा- मां इंद्राणी से है जान का खतरा, जांच अधिकारी को भेजा ईमेल 

Tejinder Singh
Update: 2018-05-30 15:17 GMT
मिखाईल ने कहा- मां इंद्राणी से है जान का खतरा, जांच अधिकारी को भेजा ईमेल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चर्चित शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के बेटे मिखाइल बोरा ने कहा है कि उसे अपनी मां इंद्राणी से जान का खतरा है। मिखाइल ने इस संबंध में शीना बोरा मामले के CBI के जांच अधिकारी को एक ईमेल भेजा है। CBI की वकील कविता पाटील ने बुधवार को CBI कोर्ट के जस्टिस जेसी जगदाले को यह जानकारी दी।

वकील पाटील ने कोर्ट से अनुरोध किया की CBI अधिकारी को मिले इस ई-मेल को असम के पुलिस महानिदेशक को भेज दिया जाए। ताकि मिखाइल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। गौरतलब है कि मिखाइल शीना बोरा मर्डर केस में अभियोजन पक्ष का गवाह है।  ई-मेल में मिखाइल ने कहा है कि उसने अपनी दादी की ओर से की गई वसीयत को लेकर असम की स्थानीय कोर्ट में प्रोबेट पिटीशन दायर की है।

इस वसीयत से जुड़े एक शख्स ने कहा है कि वह इंद्राणी के वकील के संपर्क में है, इसलिए मुझे काफी डर लग रहा है। जस्टिस ने कहा कि वे बाद में इस ईमेल के संबंध में आदेश जारी करेंगे। कोर्ट में शीना बोरा मर्डर केस से जुड़े गवाहों से जिरह चल रही है।

Similar News