मिस कॉल से होगा मोबाइल रिचार्ज

मिस कॉल से होगा मोबाइल रिचार्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-21 08:27 GMT
मिस कॉल से होगा मोबाइल रिचार्ज

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. अगर आप बैंक खाता धारक हैं तो आपके लिए खुशखबरी हैं.आप मिस्ड कॉल से अपना मोबाइल रिचार्ज करवा सकते हैं. लेकिन ये सविधा HDFC बैंक के ग्रहकों के लिए ही हैं. अगर आप भी HDFC बैक के ग्राहक हैं तो जल्द से जल्द इस सुविधा का लाभ उठाएं. आपको केवल 7308080808 नंबर पर एक मिस्ड कॉल देना है और उसके बाद उनका मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा. मिस कॉल मारते ही आपके पास 500 रुपए तक का बैलेंस आ सकता है. इसके लिए किसी तरह का ऐप भी डाउन लोड करने के जरूरत नहीं हैं.

क्या करना है

सबसे पहले यूजर को अपना नंबर ऐक्टिवेट करने के लिए एक मैसेज भेजना होगा और ये भी बताना होगा कि कितने रुपए का रिचार्ज कराना है. इसके लिए 7308080808 नंबर पर ACT मैसेज भेजें.
मैसेज भेजते ही सेवा एक्टिवेट कर दी जाएगी. इतना ही नहीं अपने नंबर के अलावा यहां पर 5 और नंबर भी जोड़े जा सकते हैं. इन नंबरों को एक्टिवेट करने के लिए Mobile Number> मैसेज 7308080808 नंबर पर भेजें. इसके बाद जब भी आप अपने नंबर को रिचार्ज करना चाहें बस 7308080808 एक मिस्ड कॉल कर दें.

खास बातें

  • खास बात यह है कि, इसके लिए यूजर को अपना डाटा खर्च करने की जरूरत नहीं मतलब किसी को भी इंटरनेट, एप और वॉलेट की जरूरत नहीं पड़ेगी.
  • 10 से 500 रुपए तक का रिचार्ज किया जा सकता है. हालांकि डिफाल्ट 50 रुपए तक रिचार्ज होता है.
  • यूजर जैसे ही मिस्ड कॉल करेगा, उसका मोबाइल रिचार्ज कर दिया जाएगा और उसके एचडीएफसी अकाउंट से पैसा काट लिया जाएगा.

 

Similar News