Momo Challenge से अब तक 3 लोगों ने गंवाई जान, ऐसे मिलता है चैलेंज, रहें सावधान

Momo Challenge से अब तक 3 लोगों ने गंवाई जान, ऐसे मिलता है चैलेंज, रहें सावधान

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-29 03:33 GMT
Momo Challenge से अब तक 3 लोगों ने गंवाई जान, ऐसे मिलता है चैलेंज, रहें सावधान
हाईलाइट
  • इस चैलेंज को फेसबुक और वाट्सअप पर शेयर किया जा रहा हैं।
  • मोमो चैलेंज से अबतक देश में तीन लोगों की मौत।
  • सोशल मीडिया पर ब्‍लू व्‍हेल के बाद अब मोमो चैलेंज की भारत में दस्तक।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोबाइल में एक मैसेज से अापका गेम ओवर हो सकता है। जी हां सोशल मीडिया पर ब्‍लू व्‍हेल के बाद अब मोमो चैलेंज (Momo Challenge) की दस्तक होने से लोग चैन से सो नहीं पा रहे हैं। मोमो चैलेंज में ब्‍लू व्‍हेल गेम की तरह ही इसे खेलने वाला शख्स की जिंदा नहीं रहता है। इस चैलेंज को फेसबुक और वाट्सअप पर शेयर किया जा रहा हैं। ये मैसेज आपको आपके किसी अनजान नंबर से आएगा। मोमो चैलेंज की गिरफ्त में बच्चों से लेकर बढ़े सभी आ रहे हैं। हाल ही में मोमो चैलेंज की वजह से दार्जिलिंग जिले के कर्सियांग में दो लोगों आत्महत्या कर ली। बता जा रहा है कि मनीष सारकी (18) और अदिति गोयल (26) ने कथित तौर पर इसी चैलेंज की वजह से आत्महत्या की थी। देश में सबसे ज्यादा उत्तर बंगाल के जिलों में मोमो गेम बच्चों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है।  

 

Similar News