जुनैद के समर्थन में जंतर-मंतर पर धरना देंगे मुस्लिम

जुनैद के समर्थन में जंतर-मंतर पर धरना देंगे मुस्लिम

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-28 10:10 GMT
जुनैद के समर्थन में जंतर-मंतर पर धरना देंगे मुस्लिम

टीम डिजिटल, हरियाणा। हरियाणा में मेवात जिले में बुधवार को एक कैंडल मार्च बल्लभगढ़ के जुनैद की पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने के विरोध में निकाला गया। इससे पहले मंगलवार को मेवात में मुस्लिमों की महापंचायत का आयोजन किया गया था। इसमें महापंचायत ने पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली में 2 से 4 जुलाई तक धरना देने का फैसला किया है। इस महापंचायत में मेवात, पलवल, फरीदाबाद, गुड़गांव, भरतपुर और अलवर के 300 मुस्लिमों ने शिरकत की। इसके अलावा मुस्लिम नेता, वकील और 80 गांवों के सरपंचों ने भी इसमें हिस्सा लिया।

महापंचायत में कहा गया कि दिल्ली के जंतर मंतर पर 200 लोग बारी-बारी से धरना देंगे। इस विरोध प्रदर्शन को मैनेज करने के लिए 31 सदस्यों की एक समिति का गठन भी किया गया है। बैठक के बाद महापंचायत में शामिल हुए लोग जुनैद के परिवार से भी मिलने भी गए। सोशल और पॉलिटिकल एक्टिविस्ट  रमजान चौधरी ने कहा कि मुस्लिमों को 'गायों के हत्यारे' की तरह पेश किए जाने के खिलाफ हम शांति से अपनी आवाज उठाएंगे। समुदाय के कई प्रभावशाली लोग तीन दिन लंबे धरने पर बारी-बारी से बैठेंगे। अगर फिर भी सरकार कोई एक्शन नहीं लेती है तो हम अपनी रणनीति बदलने पर विचार करेंगे। गौरतलब है कि जुनैद और उसके भाई पर उस वक्त हमला किया गया था, जब वे दिल्ली से ईद की शॉपिंग करके घर लौट रहे थे। जुनैद की जहां मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं उसके भाई शाकिर का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा है। इस घटना के विरोध में सोमवार को मुस्लिमों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर 'काली ईद'' मनाई थी।

Similar News