बिहार चुनाव में एनडीए को जीत का अनुमान : सर्वे

बिहार चुनाव में एनडीए को जीत का अनुमान : सर्वे

IANS News
Update: 2020-09-25 17:01 GMT
बिहार चुनाव में एनडीए को जीत का अनुमान : सर्वे
हाईलाइट
  • बिहार चुनाव में एनडीए को जीत का अनुमान : सर्वे

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। आईएएनएस सी वोटर बिहार ओपीनियन पोल सर्वे के अनुसार, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बिहार में सत्ता में वापसी कर सकती है।

सर्वे के अनुसार, एनडीए बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 151 पर कब्जा जमा सकती है। वहीं यूपीए को 74 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। अन्य को 18 सीट मिलेंगी।

एनडीए ने 2015 में 58 सीट हासिल की थीं, जिसमें इसबार जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। जनता दल यूनाइटेड ने बाद में महागठबंधन से नाता तोड़ लिया था और बिहार में भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।

सभी क्षेत्रों के हिसाब से, एनडीए को उत्तर बिहार में 49 सीट, मगध-भोजपुर में 41 सीट मिलने की संभावना है। सभी क्षेत्रों में, यूपीए 2015 की तुलना में सीट खोने वाली है।

वोट शेयर की बात करें तो, एनडीए को 2015 के 34.1 प्रतिशत वोट के मुकाबले इसबार 44.8 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। जबकि यूपीए को 2015 में 41.9 प्रतिशत वोट मिले थे और इस बार उसे 33.4 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है।

सीटों की बात करें तो, सर्वे में एनडीए को 141 से 161 के बीच सीट मिल सकती हैं। यूपीए को 64 से 84 के बीच सीट मिल सकती हैं। वहीं अन्य को 13 से 23 सीट मिलने का अनुमान है।

आरएचए/एएनएम

Tags:    

Similar News