NEET रिजल्ट 12 जून तक टला

NEET रिजल्ट 12 जून तक टला

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-06 10:13 GMT
NEET रिजल्ट 12 जून तक टला

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. इस साल नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) देने वाले वाले छात्रों को अभी रिजल्ट के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा.CBSE ने 12 जून तक इसे टाल दिया है. CBSE ने यह फैसला गुजरात हाई कोर्ट के स्टे का पालन करते हुए लिया है. यह रिजल्ट्स कल 7 जून को जारी होने वाले थे. इस बार NEET में 11 लाख 50 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. 

गौरतलब है कि सभी राज्यों की मेडिकल परीक्षाओं को खत्म कर शुरू हुई नीट परीक्षा में अभी कई अनियमितताएं हैं. इस मुद्दे पर कई छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की याचिकाएं लगी हुई हैं. इन्हीं अनियमितताओं के चलते गुजरात हाई कोर्ट ने सीबीएसई के NEET रिजल्ट पर स्टे लगा दिया था. जिसके बाद सीबीएसई के पास सुप्रीम कोर्ट जाने का रास्ता था हालांकि सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट जाने से मना कर दिया है. अब 13 जून को गुजरात हाई कोर्ट में इस मामले पर आगे की सुनवाई होगी वहीं मदुराई हाई कोर्ट में भी इस मामले पर अभी सुनवाई होना बाकी है.

 

Similar News