कांग्रेस नेता जोशी ने पूछी थी पीएम की जाति, राहुल की फटकार के बाद मांगी माफी

कांग्रेस नेता जोशी ने पूछी थी पीएम की जाति, राहुल की फटकार के बाद मांगी माफी

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-23 08:04 GMT
कांग्रेस नेता जोशी ने पूछी थी पीएम की जाति, राहुल की फटकार के बाद मांगी माफी
हाईलाइट
  • राहुल गांधी ने ट्वीट कर सीपी जोशी से माफी मांगने को कहा
  • राहुल गांधी ने बताया कांग्रेस पार्टी के आदर्शों के विपरीत
  • सीपी जोशी ने पूछी थी पीएम मोदी और उमा भारती की जाति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के कांग्रेस नेता सीपी जोशी को पीएम मोदी और उमा भारती की जाति के बारे में बयान देना महंगा पड़ गया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके बयान को पार्टी के आदर्शों के विपरीत बताते हुए माफी मांगने को कहा, जिसके बाद उन्होंने अपने बयान पर खेद प्रकट किया। कांग्रेस चीफ राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि पार्टी के नेता ऐसा कोई बयान न दें, जिससे समाज के किसी भी वर्ग को दुख पहुंचे। कांग्रेस के सिद्धांतों और कार्यकर्ताओं की भावना का आदर करते हुए जोशीजी को गलती का अहसास जरूर होगा, उन्हें अपने बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए। 

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता सीपी जोशी ने राजस्थान के नाथद्वारा में गुरुवार को एक आमसभी संबोधित की थी। सभा में उन्होंने कहा था कि धर्म के बारे में बोलने का अधिकार केवल ब्राह्मण के पास ही है। उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती की जाति पर भी सवाल खड़े किए थे। जोशी ने कहा था कि आपको पता है कि पीएम मोदी और उमा भारती किस जाति के हैं। उन्होंने  राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रहीं साध्वी ऋतंभरा की जाति पर भी सवाल उठाया था।उन्होंने कहा था कि आपको पता है धर्म के बारे में बात करने वाले इन लोगों की जाति क्या है?

Similar News