रामदेव की ‘राम सबके पूर्वज’ टिप्पणी पर बोले ओवैसी- अपना विश्वास अपने तक सीमित रखो

रामदेव की ‘राम सबके पूर्वज’ टिप्पणी पर बोले ओवैसी- अपना विश्वास अपने तक सीमित रखो

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-09 13:00 GMT
हाईलाइट
  • रामदेव ने कहा था- राम मात्र हिंदू ही नहीं मुसलमानों के भी पूर्वज हैं
  • ओवैसी बोले- अपनी मान्यताओं को दूसरों पर थोपना गलत है
  • रामदेव की 'राम सभी के पूर्वज' वाली टिप्पणी पर असदुद्दीन ओवैसी ने दिया जवाब

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। योग गुरु बाबा रामदेव की "राम सभी के पूर्वज" वाली टिप्पणी पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ओवैसी ने कहा है कि वे रामदेव को कहना चाहेंगे कि अपना विश्वास अपने तक सीमित रखों। इन्हें दूसरों पर मत थोपों। ओवैसी ने कहा, "अपनी मान्यताओं को दूसरों पर थोपना गलत है। RSS लगातर इस तरह के बयान देते रहा है। हम अपनी मर्जी से मुसलमान है। हमारे पूर्वजों को किसी ने जबरदस्ती मुसलमान नहीं बनाया है।"

 

गौरतलब है कि बाबा रामदेव ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को जरूरी बताते हुए कहा था कि राम तो मुसलमानों के भी पूर्वज हैं। रामदेव ने कहा था, "राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो कोई मक्का-मदीना और वेटिकन सिटी में तो बनने वाला नहीं है। और ये निर्विवादित सत्य है कि राम की जन्मभूमि अयोध्या है और राम मात्र हिंदू ही नहीं मुसलमानों के भी पूर्वज हैं।
 

Similar News