चंद्रयान-2 लांच पर पाकिस्तानियों ने कहा, भारत से सीखने की जरूरत

चंद्रयान-2 लांच पर पाकिस्तानियों ने कहा, भारत से सीखने की जरूरत

IANS News
Update: 2019-07-27 18:00 GMT
चंद्रयान-2 लांच पर पाकिस्तानियों ने कहा, भारत से सीखने की जरूरत
हाईलाइट
  • पाकिस्तान के लोगों का कहना है कि पाकिस्तान को भारत से सीख लेने की जरूरत है
  • चंद्रयान-2 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण करने पर पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया में भारत की इस उपलब्धि की सराहना की जा रही है
नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। चंद्रयान-2 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण करने पर पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया में भारत की इस उपलब्धि की सराहना की जा रही है। पाकिस्तान के लोगों का कहना है कि पाकिस्तान को भारत से सीख लेने की जरूरत है।

लाहौर स्थित यूट्यूबर साना अमजद की एक वीडियो में एक व्यक्ति ने कहा है-अच्छा कदम, प्रौद्योगिकी में वे हमेशा बहुत आगे हैं। पाकिस्तान को इससे सीखना चाहिए।

भारत ने 22 जुलाई को चंद्रयान-2 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। चंद्रयान-2 निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 20 अगस्त को चांद पर पहुंचेगा।

वीडियो में एक अन्य व्यक्ति ने कहा- हम इसकी सराहना करते हैं। हमें उनसे सीखना चाहिए और यह निर्णय लेना चाहिए कि हमें क्या करना चाहिए।

हालांकि कुछ लोगों ने सचेत करते हुए कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी में भारत की प्रगति ने पाकिस्तान के लोगों को एक खतरनाक पड़ोस में ला खड़ा कर दिया है, इसलिए देश को युवाओं और विज्ञान व प्रौद्योगिकी पर निवेश करना चाहिए।

वहीं, इजरायल, अमेरिका और जर्मनी समेत कई देशों के दूतावासों की ओर से भारत की अंतरिक्ष एजेंसी की बड़ी छलांग का स्वागत किया गया है।

--आईएएनएस

Similar News