जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों पर हो सकता है आतंकी हमला, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों पर हो सकता है आतंकी हमला, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-08 03:17 GMT
हाईलाइट
  • 'मुजाहिद बटालियन' LOC पर कर सकती है हमला
  • खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट
  • पाक समर्थित आतंकी सुरक्षाबलों पर कर सकते हैं हमला

डिजिटल डेस्क,श्रीनगर। भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने और दो राज्यों में बंटवारा करने के बाद से पाकिस्तान समर्थित आतंकियों में बौखलाहट है। भारतीय खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक जैश और लश्कर के आतंकी सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला कर सकते हैं। पाकिस्तान अपनी खतरनाक  "मुजाहिद बटालियन" का इस्तेमाल लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर हमला कर सकता है। यह आतंकी हमला फिदायीन हो सकता है। हमले को लेकर सुरक्षाबलों को अलर्ट जारी किया गया।

खुफिया एजेंसियों ने बताया है कि लाइन ऑफ कंट्रोल पर आतंकी और पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) सुरक्षाबलों को निशाना बना सकता है। पाक सेना के आतंकी लॉन्च पैड में मौजूद हैं। पीओके में तीन जगहों पर भारी संख्या में आतंकी मौजूद है। हालांकि भारतीय सेना आतंकियों ने से निपटने के लिए पूरा प्लॉन तैयार कर लिया है। जम्मू-कश्मीर में अभी एक लाख से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। पूरे राज्य में धारा 144 लगा दी गई है। भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी लगातार सुरक्षा स्थितियों का जायजा ले रहे हैं। 

 

Tags:    

Similar News