पणजी : दिवाली में नरकासुर के बड़े पुतले जलाने पर लगी रोक

पणजी : दिवाली में नरकासुर के बड़े पुतले जलाने पर लगी रोक

IANS News
Update: 2020-10-21 13:31 GMT
पणजी : दिवाली में नरकासुर के बड़े पुतले जलाने पर लगी रोक
हाईलाइट
  • पणजी : दिवाली में नरकासुर के बड़े पुतले जलाने पर लगी रोक

पणजी, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पणजी निगम ने पौराणिक कथाओं में विद्यमान राक्षस नरकासुर के बड़े-बड़े पुतलों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो कि गोवा में स्थानीय दिवाली महोत्सवों का एक हिस्सा होता है।

बुधवार को यहां के मेयर उदय मडकईकर ने इसकी जानकारी दी।

गोवा में दिवाली के वक्त नरकासुर के वध से संबंधित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस दौरान परंपरागत ढंग से पूरे शहरभर में राक्षस के बड़े-बड़े पुतलों के साथ परेड निकलती है। इसे देखने और इसमें हिस्सा लेने के लिए सड़कों में हजारों की तादाद में लोग एकत्रित होते हैं।

मडकईकर ने कहा, हम नहीं चाहते कि सड़कों पर लोग भीड़ लगाएं और दूसरी वजह यह है कि इन बड़े-बड़े पुतलों को जलाए जाने से चारों ओर काफी धुआं उड़ता है, जो कोविड-19 के उन मरीजों के लिए हानिकारक है, जो इस वक्त होम आइसोलेशन में हैं।

एएसएन/एसजीके

Tags:    

Similar News