बाढ़ पीड़ितों को 500 करोड़ का राहत पैकेज, PM मोदी ने किया हवाई गुजरात दौरा

बाढ़ पीड़ितों को 500 करोड़ का राहत पैकेज, PM मोदी ने किया हवाई गुजरात दौरा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-26 02:05 GMT
बाढ़ पीड़ितों को 500 करोड़ का राहत पैकेज, PM मोदी ने किया हवाई गुजरात दौरा

डिजिटल डेस्क, गुजरात।  बाढ़ के कहर को देखते हुए PM नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का विशेष विमान से हवाई दौरा किया है। इस दौरान उनके गुजरात सीएम विजय रुपानी भी मौजूद थे। 

इस दौरान पीएम ने बाढ़ में जान गंवाने मृतकों के परिवार को प्रधानमंत्री राहत फंड से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है। बाढ़ के कहर का जायजा लेने पहुंचे पीएम मोदी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है।

अहमदाबाद में उन्होंने राज्य को आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए भारत सरकार से 500 करोड़ रुपये दिए जाने का ऐलान किया है। पीएम मोदी विशेष विमान से गुजरात हवाई दौरे पर पहुंचे थे। गुजरात में बाढ़ के कहर से अब तक 70 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।


पीएम ने अहमदाबाद में कहा कि अगर हमें अधिक बारिश होने की उम्मीद है, तो राहत कार्य आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग लचीलेपन की एक मजबूत भावना के साथ आशीष देते हैं। उन्होंने लोगों को उम्मीद बंधाई की यह बाढ़ गुजरात की विकास यात्रा को प्रभावित नहीं करेगी। गुजरात सरकार ने बाढ़ का मुकाबला मजबूती के साथ किया है।

Similar News