पीएम मोदी ने वाराणसी को दिया 2400 करोड़ की योजनाओं का तोहफा

पीएम मोदी ने वाराणसी को दिया 2400 करोड़ की योजनाओं का तोहफा

Bhaskar Hindi
Update: 2018-11-12 05:43 GMT
पीएम मोदी ने वाराणसी को दिया 2400 करोड़ की योजनाओं का तोहफा
हाईलाइट
  • 2400 करोड़ रुपए की परिजोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
  • दोपहर 2.30 बजे पीएम विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • पीएम यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए रामनगर पहुंचेंगे

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 2400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में वाटर वेज टर्मिनल जैसी महत्वपूर्ण सौगात भी शामिल है। अपने एक दिवसीय दौरे में पीएम मोदी ने रामनगर स्थित मल्टी मॉडल टर्मिनल, दीनापुर एसटीपी, रिंग रोड और बाबतपुर फोरनेन समेत 10 परियोजनाओं को लोकार्पण किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने 7 परिजोयनाओं का शुभारंभ भी किया। 

दोपहर 3.30  बजे प्रधानमंत्री विशेष विमान से पीएम बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद पीएम यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए रामनगर पहुंचे और मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन किया। यहां आरएन टैगोर जलपोत से आए कंटेनर को रिसीव करने के साथ ही पीएम वाराणसी से हल्दिया के बीच गंगा नदी में जल परिवहन की शुरुआत की। 

पीएम ने यहां कुछ देर तक रुकने के बाद वाजिदपुर गांव में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "काशी के लिए, पूर्वांचल के लिए, पूर्वी भारत के लिए, पूरे भारतवर्ष के लिए, आज का ये दिन बहुत ऐतिहासिक है। आज वाराणसी और देश, विकास के उस कार्य का गवाह बना है, जो दशकों पहले हो जाना चाहिए था"

पीएम मोदी ने कहा, "वाराणसी और देश, इस बात का गवाह बना है कि Next Gen Infrastructure की अवधारणा, कैसे ट्रांसपोर्ट के तौर (तरीकों का कायाकल्प करने जा रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि आज यहां बाबतपुर हवाई अड्डे से शहर को जोड़ने वाली सड़क, रिंग रोड, कनेक्टिविटी से जुड़े प्रोजेक्ट, बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने से जुड़ी परियोजना, मां गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के प्रयासों को बल देने वाली अनेक परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास यहां किया गया है। 

पीएम ने कहा, "कुछ देर पहले मैंने नदी मार्ग से पहुंचे देश के पहले कंटेनरवेसल का स्वागत किया। आज मैं प्रफल्लित हूं कि देश ने जो सपना देखा था वो आज साकार हुआ है। ये कंटेनर वेसल चलने का मतलब है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल और पूर्वी भारत जलमार्ग से अब बंगाल की खाड़ी से जुड़ गया है।"

इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण 

सीवरेज पंपिंग स्टेशन (34.01 करोड़ रुपए)
इंटरसेप्शन सीवर और पंपिंग मेन कार्य (155.87 करोड़ रुपए)
बाबतपुर वाराणसी फोरलेन (812.59 करोड़ रुपए)
रिंग रोड फेज 1 (759.36 करोड़ रुपए)
मल्टी मॉडल टर्मिनल (208 करोड़ रुपए)
दीनापुर एसटीपी (186.48 करोड़ रुपए)
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्रावास (1.70 करोड़ रुपए)
परमानंदपुर में आश्रय योजना (1.53 करोड़ रुपए)
आईपीडीएस का अतिरिक्त कार्य (139.41 करोड़ रुपए)
तेवर ग्राम पेयजल योजना (27.9 करोड़ रुपए)

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

लहरतारा बीएचयू मार्ग पर फुटपाथ (20.99 करोड़ रुपए)
डोमरी में हेलिपोर्ट का निर्माण (4.94 करोड़ रुपए)
रामनगर में इंटरसेप्शन डायवर्जन ऑफ ड्रेन एंड ट्रीटमेंट वर्क (72 करोड़ रुपए)
किला कटरिया मार्ग पर आईआरक्यूपी का कार्य (2.36 करोड़ रुपए)
एनएच (7 पर काम (3.16 करोड़ रुपए)
ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र (4.44 करोड़ रुपए)
सर्किट हाउस में मीटिंग हाल का सुंदरीकरण (3.24 करोड़ रुपए)

Similar News